इनका शिक्षणानुभव सुदीर्घ है। डॉ. पाण्डेय बतौर विषय विशेषज्ञ देश के कोने-कोने में विभिन्न बोर्डों के शिक्षकों का मार्गदर्शन कर चुके हैं। इनकी अब तक ढाई दर्जन मौलिक एवं संपादित पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उल्लेखनीय है डॉ. पाण्डेय विभिन्न शिक्षा बोर्डों के पाठ्यपुस्तक निर्मिति एवं संशोधन विभाग से जुड़े हैं।